प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा

बगहा रेलवे लाइन के पश्चिमी दिशा पोल संख्या 286/6 एसएसबी कैंप से थोड़े पहले डाउन लाइन पर एक नर्स की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है।जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बगहा रेलवे के आरपीएफ और स्थानीय पटखौली थाना को दी गई।सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची आरपीएफ की टीम और पठखौली थाना के सहयोग से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया।समाचार के मुताबिक रूम और अस्पताल से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक से शव को पुलिस ने बरामद किया है।घटना रात करीब 8:14 की है,हालांकि किस ट्रेन से कटकर मौत हुई है यह पता नहीं चल पाया है।जिस जगह पर ट्रेन से कटने से एएनएम की मौत हुई वह अस्पताल और रूम से बिल्कुल अपोजिट साइड में है।उधर कोई मार्केट भी नहीं है।ऐसे में सवाल यह उठता है कि रात को नर्स रेलवे ट्रैक पर क्या करने गई थी।इस बिंदु पर पुलिस कम कर रही है।पुलिस को लगभग 30 फीट अलग टूटे-फूटे अवस्था में नर्स का मोबाइल बरामद हुआ हैं।आरपीएफ के इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि बगहा रेलवे लाइन के पोल संख्या 286/6 एसएसबी कैंप से थोड़े पहले डाउन लाइन पर एक नर्स की ट्रेन से कटने घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वही ट्रेन से कटने से नर्स को गंभीरे चोटे लगी।जिससे उसका दाहिना पैर कट गया हुआ था और बाया पैर टूट गया हुआ था।हो हल्ला के पश्चात कुछ देर बात स्थानीय पीएचसी बगहा दो के डॉक्टर और कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर नर्स ललिता कुमारी की पहचान किये।जिसकी पहचान ललिता कुमारी श्रीधनहा वार्ड नंबर 7 कजरा थाना जिला लखीसराय के निवासी के रूप में की गई।जो अर्बन पीएचसी बगहा दो में कार्यरत थी।नर्स कैसे यहां आई पीएचसी डॉक्टर और कर्मी को मालूम नही था।एक टूटी मोबाइल बरामद किया गया जिसे थाना अपने साथ लेकर गई।वहीं नर्स ललिता कुमारी के भाई हर्ष को इस घटना की सूचना दी गई।पठखौली थानाध्यक्ष अनिष कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है।मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।पुलिस आत्महत्या की संभावना पर छानबीन में जुट गई है।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!