प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा अजय गुप्ता
भितहा– मंगलवार को ग्राम मुड़ाडीह बाजार, पंचायत परसौना, थाना भितहा के अक्षय कुमार उर्फ बबलू गुप्ता कि धर्मपत्नी किरण गुप्ता ने राष्टीय जनता दल सदस्यता लेकर शामिल हो गई है ! जिसकी जानकारी देते हुए राष्टीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण यादव ने बताया कि श्रीमती किरण गुप्ता जिन्होंने अपनी राजी खुशी से मेरे उपस्थिति में पार्टी कि सदस्यता ग्रहण कि!वही श्रीमती किरण गुप्ता ने बताया कि पार्टी द्वारा मुझे जो जवाबदेही सौंपी जाएगी उसे पुरी इमानदारी से निभाऊंगी,
राष्टीय जनता दल के कार्यकर्ता मोहम्मद फारूक, भीम यादव, सुरेंद्र यादव, बालंवत कुशवाहा, पहलाद यादव , मंगल निषाद, संजय यादव, मुखिया रामाधार यादव, मन्नू यादव, आनंद यादव, रामजी यादव, कार्यकर्ता सुरेन्द्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ऐसा पार्टी है जो गरीबों और सहायकों के साथ लेकर चलती है पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जो 17 महीना में कर दिखाया है वह 17 साल में नीतीश सरकार नहीं किया, अपने बाल्मीकि नगर में राष्टीय जनता दल पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में दीपक यादव को घोषित किया है इस बार हम सभी दीपक यादव को हाथों को मजबूत करें बाल्मीकि नगर का विकास लहर दोहराएं,