प्रभात इंडिया न्यूज़/पश्चिम चम्पारण
बेतिया (सोनू भारद्वाज)भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की प॰ चम्पारण के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव ने कहा कि चनपटिया प्रखंड के बेतिया डिह पंचायत के बीन टोली में आज दिन के दोपहर में भीषण आग लग गई जिसमें दर्जनों घर जलकर राख हो गए।
घटना की सूचना पाकर पार्टी के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव,भीखु महतो घटना स्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने में भूमिका निभाई। उन्होंने बताया किए अति पिछड़े परिवार का यह गांव है जो आग के शिकार हो गया,किसी का घर भी नहीं बचा तथा उनके घर मे रखे खाने पीने के आनाज, कपड़े,बिछावन, बर्तन आदि जलकर राख हो गए। उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि बेतिया डीह पंचायत के बीन टोली के अग्णी पिडित परिवारों को तत्काल प्रभाव से खाने पीने के समान तिरपाल की व्यवस्था के साथ साथ जले हुए घरों को बनाने के लिए प्रति परिवार को पांच लाख रुपए दिया जाए।