प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)

बेतिया पश्चिम चंपारण की यही पुकार, शत प्रतिशत वोट करेंगे अबकी बार, नारों के साथ कैडेड ने निकाली साइकिल रैली

आज राज संपोषित कन्या विद्यालय बेतिया में एन० सी० सी० कैडेड द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली को कमलाकांत त्रिवेदी, नोडल अधिकारी, जिला स्वीप कोषांग, अलका सहाय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना लेखा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कमलाकांत त्रिवेदी, नोडल, जिला स्वीप प० चंपारण, ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिले में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राज संपोषित कन्या विद्यालय बेतिया की एन० सी० सी० कैडेड के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली विद्यालय परिसर से निकलकर शहर के द्वारदेवी चौक, इमामबाड़ा, किला मोहल्ला, गुलाटी सिंह चौक, नया बाजार, राज गुरु चौक होते हुए, विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ। मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखे तख्ती साइकिल में लगाये, नारा लगाती हुई कैडेड ने आम जनता से अपील किया वे 25 मई को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाये और स्वयं मतदान करें अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। साइकिल रैली में विद्यालय की प्राचार्या डॉ फिरदौस बानो, जिला स्वीप कोषांग की सदस्या मेरी आडलीन, शमीम आरा, शिक्षक एस के दुबे सहित अन्य शामिल हुए।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!