प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया राणा प्रताप गुप्ता
बेतिया :- कहा जाता है कि अगर मानव में कुछ करने की जज्बा हो तो वह सभी परिस्थितियों का सामना कर मंजील प्राप्त कर सकता है। +2 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलाही टोला ठकराहा में दसवीं कक्षा में 424 नंबर लाकर प्रखंड में पहला और जिला मे पाँचवा स्थान प्राप्त करने वाले सद्दाम मियां ने अपने गरीब माता-पिता का नाम रौशन किया है। इसके माता पिता नेहायत गरीबी जीवन जी रहे हैं मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
सद्दाम के सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों ने सम्मानित किया। और उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर सभी प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को कलम कॉपी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।