(प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार )बगहा/ चौतरवा। प्रखंड बगहा एक के चौतरवा कोट माई स्थान परिसर में शनिवार को सरपंच संघ की बैठक हुई ।जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव जी ने की ।जिसमें सभी सरपंचों ने अपने अपने पंचायत के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की साथ ही आगामी 2024 लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई।चर्चाओं के क्रम में यह बात उभर कर सामने आई की वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से दिनेश अग्रवाल योग्य एवं शिक्षित उम्मीदवार हैं।ये हमेशा अपने जनहित के कार्यों से जनता के बीच पाए जाते हैं।उन्होंने वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र में जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि और रोजगार के क्षेत्र में अनेकों कार्य किए हैं।इन सभी बातों पर ध्यान देते हुए सरपंच संघ ने दिनेश अग्रवाल को एक स्वच्छ एवम सुयोग्य प्रत्याशी के रूप में एक स्वर में अपना समर्थन दिये। तथा साथ ही अंगवस्त्र से सम्मानित भी किये।और कहा की यह सम्मान आम जनता द्वारा चुने गए सरपंच संघ के तरफ से ही नहीं बल्कि उन सभी सम्मानित जनता के तरफ से भी हैं। साथ ही यह भी कहा की दिनेश अग्रवाल इस बार के चुनाव में आप वाल्मीकिनगर का प्रत्याशी के रूप में प्रतिनिधित्व करे हम सभी आपके साथ हैं।