प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनीयार
चौतरवा।बिहार में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर श्रेया कुमारी ने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। मीडिया से मुखातिब होते हुए,श्रेया कुमारी ने बताया कि सिविल सर्विस में जाना मेरा लक्ष्य, पिता प्रभात कुमार मिश्रा बोले-आगे की पढ़ाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।श्रेया ने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं जय मां बहुरहिया कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर प्रिंस सर व स्कूल के शिक्षकों को दिया, उसने कहा-केवल ट्यूशन नहीं, सेल्फ स्टडी करना भी जरूरी हैं।