प्रभात इंडिया न्यूज/भितहा मतदाता जागरूकता एवं बाल विवाह प्रथा को रोकने के लिए बाल विकास परियोजना भितहा अन्तर्गत सभी आँगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी देते हुए सीडीपीओ साबित्री दास ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर परियोजना के प्रत्येक आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्र में एक अभियान चलाकर मतदाताओ को वोट डालने के लिए जागरूक कर रही है। प्रत्येक केंद्र पर सेविकाएं बाल विवाह रोकने के लिए भी लोगो को जागरूक कर रही है। उसी क्रम में शनिवार को प्रत्येक केंद्र पर जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि आने वाले लोक सभा चुनाव में लोग घर से बाहर निकल कर सबसे पहले अपने मत का प्रयोग करे। एक एक वोट पड़े इसके लिए आम जन को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। वही बाल विवाह से होने वाले नुकसान एवं अन्य जानकारियां दी गयी। उन्होंने बताया कि हमारे बीच एक माध्यम आंगनवाड़ी भी है जिसके द्वारा सरकार द्वारा चलाए जाने वाली सभी जानकारिया लोगो के बीच पहुचाया जा रहा है। इस अवसर पर सम्बन्धित सेविका सहायिका सहित पोषक क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।