प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार/न्यूज़ डेस्क
लौरिया | प्रखंड के देउरवा पंचायत के पंडा पट्टी गांव स्थित बोगा ब्रह्मस्थान के पास 24 घंटे का अखंड सामूहिक अष्टयाम कराने को लेकर गुरुवार को दो सौ एक कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पंडा पट्टी गांव के बोगा ब्रह्मस्थान के पास से होकर सीतापुर गांव होते हुए सिकराहना नदी के डुमरा सीतापुर घाट पहुंचा जहां पर पंडित प्रमोद तिवारी , संजय तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण से जल बोझी कराया। वहीं यजमान के रूप में पंडा पट्टी गांव के वार्ड संख्या 8 के वार्ड सदस्य उमेश पंडा रहे। यजमान उमेश पंडा ने बताया कि हमारे पंडा पट्टी गांव के बोगा ब्रह्मस्थान के पास सामूहिक अखंड दो दिवसीय अष्टयाम का प्रारंभ गुरुवार से किया गया है जो कि 24 घंटे तक चलेगा। हमारे गांव सहित पूरे भारत वर्ष में आपसी भाईचारा कायम रहे। सभी लोग स्वस्थ्य रहें सुखी रहें इसी को लेकर हमारे गांव के बोगा ब्रह्मस्थान के पास हम लोग दो दिवसीय सामूहिक अष्टयाम कर रहे हैं। मौके पर कामेश्वर पाण्डेय,रिषीकांत पाण्डेय,अमोद पाण्डेय, पवन पाण्डेय, गुड्डू पाण्डेय, अंकेश पाण्डेय,बिकाश पाण्डेय,सहित पंडा पट्टी गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।