अग्निशामलय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में संपूर्ण जिले में आम जनता को किया जा रहा है जागरूक
नगर से ग्रामीण क्षेत्र के चौक चौराहों से लेकर विद्यालयों में मॉक ड्रिल के माध्यम से बताई जा रही है आग बुझाने की विधि।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)
संपूर्ण जिले में नगर एवं प्रत्येक अनुमंडलों तथा पंचायतो में अग्निशमन विभाग द्वारा प्रतिदिन मॉक ड्रिल के माध्यम से स्थानीय लोगों को आग लगने पर आग को बुझाने की विधि बताई जा रही है।अग्निशमन विभाग के इस कार्य से इस वर्ष आग लगी की घटनाओं में कमी आई है! आपको बता दें कि प्रभारी अग्निशामाल्य पदाधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी ने बताया कि होली पर्व के पूर्व से यह कार्यक्रम चल रहा है और यह निरंतर चलता रहेगा जिससे आम नागरिकों में जागरूकता लाया जा सके इसी क्रम में बृहस्पतिवार के दिन मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया, बखरिया के किसान भाइयों के बीच बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया गया तथा मॉक ड्रिल के माध्यम से आग लगने पर आग बुझाने की विधि बताई गई। अग्निशाम विभाग के इस कार्य क़ो संपूर्ण जिले में सराहनीय बताया जा रहा है।