प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)
बेतिया भाजपा पूर्वी नगर मंडल के हरिवाटिका शक्ति केंद्र की बैठक उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा के निवास स्थान भगवती नगर में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने किया जबकि संचालन महामंत्री रणधीर वर्मा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प. चम्पारण के माननीय सांसद डॉ.संजय जायसवाल तथा बिहार सरकार की पशु एवं मत्सय संसाधन विभाग की माननीय मंत्री श्रीमति रेणु देवी रहीं।बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा अंगवस्त्र भेंट करने के साथ हुई। कार्यक्रम में विधान सभा प्रभारी श्री विभय रंजन चौबे जी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी सभी बूथ अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों को दी।माननीय मंत्री रेणु देवी जी ने भाजपा को परिवार बताया तथा कहा कि आगामी लोकसभा में हम सभी एकजुट होकर नरेंद्र मोदी जी को भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनाएंगें। माननीय सांसद डा. संजय जायसवाल जी ने अपने किये कार्यों का आंकडा प्रस्तुत किये तथा एक बार पुनः जनता जनार्दन का आशीर्वाद मांगा। उन्होने कहा कि अबकी बार चार सौ पार का यह आंकडा आप सभी के आशीर्वाद से ही पार लगेगा।साथ ही उन्होनें सभी को मतदान करने हेतू जागरुक किया।पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सराफ ने संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की बहुमत की सरकार ही विकसित भारत के स्वपन्न को साकार कर सकती है। सभा के अंत में उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास के साथ नये भारत के उदय के हम सभी साक्षी है और आगे भी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित कराना हम सभी का प्रथम उद्देश्य होगा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उप संयोजक मन्ना मिश्रा, पार्षद केशव राज, महामंत्री नीरज तिवारी,उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र साह,जितेद्र कुमार,श्वेता सिंह,कोषाध्यक्ष बादल सिंह,मोहित कुमार,राकेश दीक्षित, सत्यम,अंजनी कुमार,रविरंजन कुमार,डी एन राय,नवीन तिवारी, दीपक कुमार सहित सैकडो स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें।