अस्पताल में रोस्टर ड्यूटी के साथ ड्रेस कोड में रहकर मरीजों का सेवाभाव से उपचार करने पर दिया बल
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो .चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ड्रेस कोड में रोस्टर के साथ डिवटी का अनुपालन करने का निर्देश गुरुवार को प्रभारी उपाधीक्षक डॉ के बी एन सिंह ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साप्ताहिक बैठक के दौरान दी .वही प्रभारी डी एस ने सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को सरकार द्वारा निशुल्क मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ दावा इंजेक्शन के साथ मानक के अनुरूप नाश्ता भोजन प्रमुखता के साथ मिले वही अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था तीनो सिफ्ट में गुणवाता के साथ हो जिसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बरतने पर संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।