प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार/न्यूज़ डेस्क
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा दो के नार्थ बिहार सुगर मिल्स + 2 उच्च विद्यालय नरईपुर के प्रांगण में शुक्रवार को सन 1999 बैच के छात्र छात्राओं द्वारा सिल्वर जुबली एलुमनी मीट 2024 का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि वन विकास भारती के सचिव सह प्रख्यात समाजसेवी अरुण कुमार सिंह ने किया और मंच संचालन चर्चित प्रवक्ता दीपक राही ने किया।इस समारोह में एनबीएस हाई स्कूल के सन 1999 बैच के छात्र-छात्रा सहित शिक्षकगण शामिल रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह और सन 1999 में एनबीएस हाई स्कूल बगहा दो में शिक्षक रहे केदारनाथ चौबे,सीताराम सर, लालजी यादव,जितेंद्र मिश्रा, सुरेश कुमार सिंह,सत्तू यादव, ओकिन्द्र सर,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच में आसीन शिक्षकों को सन 1999 बैच के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों को सम्मान बारी-बारी से माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर और उपहार भेंटकर किया।इस दौरान सन 1999 में एनबीएस हाई स्कूल बगहा दो के प्राचार्य रहे स्वर्गीय. विश्वनाथ प्रसाद सिंह की तस्वीर पर शिक्षको और छात्र -छात्राओं द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किये और उनके तस्वीर को स्कूल के वर्तमान प्राचार्य मोफिजुर्रहमान को सौंपा गया।ताकि पूर्व प्राचार्य की तस्वीर को विद्यालय परिसर में लगाया जा सकें।कार्यक्रम में एनबीएसएम हाई स्कूल के पूर्व शिक्षक मजीद आलम,क्यूम अंसारी,अब्वास सर हेड क्लर्क,अशोक कुमार सिहं,वर्तमान प्रभारी मोफिजुर्रहमान,हारून सर, राशिद इकबाल द्वारा संबोधित करते बताया कि सन 1999 बैच के छात्र -छात्राओं द्वारा 25 वर्षो बाद सिल्वर जुबली एलुमनी मिट 2024 और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर भावविभोर कर दिया गया।सभी शिक्षकगणों के संबोधन के दौरान आखें नम रहे और ऐसे कार्यक्रम के आयोजन को प्रेरणास्रोत बताएं।शिक्षकों ने कहा कि सन 1999 के प्राचार्य के नेतृत्व में सभी शिक्षकों के द्वारा उस समय छात्र छात्राओं को संस्कार,अनुशासन और शिक्षा से परिपूर्ण किया गया।जिसका नतीजा हैं की आज 25 वर्षो बाद इन सभी छात्र-छात्राओं ने हम सभी शिक्षकों को आमंत्रित कर सम्मान दिया हैं।इसके लिए सभी को तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं साथ ही जो भी छात्र छात्राओं जिस भी सेक्टर में कार्यरत हैं और तरक्की करें नाम कमाएं।अपने माता पिता सहित गुरुजनों सहित क्षेत्र को गौरवान्वित करते रहें।वही कार्यक्रम का समापन डॉक्टर पदमभानु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया।मौके पर डॉ.पद्मभानु सिंह,इमरान अजीज, धनजय द्विवेदी, अवनीश कुमार, मनीष बारी,राकेश कुमार,पिंटू कुमारमनीष कुमार,प्रदीप कुमार, पुनीत कुमार,पुतल, स्मिता,सूची, रूपम,गरिमा, सारिका,आरती,अनिता,मोनिका,सोनिया,रिंकी,रचना, ममता सहित तमाम छात्र छात्रा मौजूद थे।