प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
बगहा एनएच 727 पर बगहा व बेतिया मुख्य मार्ग में डीएम एकेडमी चौक के दोनों ओर सर्विस लेन पर अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा जमा लिया है। अतिक्रमण कर सर्विस लेन पर फल, सब्जी आदि की दुकानदारी धड़ल्ले से चल रही है। इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटती रहती है, जिससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद मूकदर्शक बना है। इस लेन में पैदल चलना दूभर हो गया है। डीएम एकेडमी व अनुमंडलीय अस्पताल के सर्विस सहित आम लोगों का पुरी तरह से पर्शनियो का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं नगर में बस, टेंपों स्टैंड भी नहीं है। ऐसे में टेपों चालक सडक पर ही वाहन लगाकर सवारी की प्रतीक्षा करते हैं। इससे जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। रोचक पहलू कि यहां पुलिस और 112 नंबर वाला पुलिस का आपातकालीन वाहन भी खड़ा रहता लेन में सजी दुकान है। इनके बाद भी नगर परिषद प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ता है। इतना ही नहीं रेलवे ढाला पर जाम से प्रतिदिन लोग हलकान है। बस वाले वहीं सड़क पर से ही यात्रियों का बिठाते और उतारते है। इससे जाम और बढ़ जाती है। मलपुरवा पुल के दोनों ओर बाजार लग जा रहा है। आवागमन में परेशानी हो रही है। ऐसे में नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने अतिक्रमण हटाने की मांग एसडीएम सहित डीएम से की है।