अनुमंडल के प्रखंडों में भारी संख्या में दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों समेत पुलिस बल की रहेगी तैनाती
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
बगहा होली पर्व को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके जिसको लेकर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था बहाल किया जा सके एसडीम डॉक्टर अनुपमा सिंह एवं एसपी सुशांत कुमार सरोज ने संयुक्त रूप से बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चौक चौराहे सार्वजनिक स्थल एवं भीड़भा डी इलाके को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुरुष पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गई है साथ ही सभी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने निर्धारित स्थल पर समय से उपस्थित रखते हुए होली पर्व संपन्न होने तक विधि व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने में आम जनता से सहयोग स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कारण वहीं उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि यदि किसी स्थल पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो स्थानीय थाना के पुलिस को सूचना देते हुए पुलिस मुख्यालय एवं अनुमंडल मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम को इसकी सूचना उपलब्ध कारण ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था बनी रहे वहीं एसपी एवं एसडीएम ने संयुक्त रूप से आम जनता से अपील किया कि होली पर्व को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के बीच मानवे एवम हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बने होली पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है इसकी गरिमा को बनाते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ एक विशाल काम करने का अपील किया है