प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
रविवार को मानव कल्याण वेलफेयर सोसाईटी कोकिल पट्टी (गोंड टोली) संस्थान के कार्यालय पर होली समारोह आयोजित किया गया! सभी संस्था के पदाधिकारी एव सदस्य भागा लिया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर कि शुभकामनाए दी आशीर्वाद लिया! वही प्रबंधक प्रमोद कुमार गोंड ने कहा कि होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय का त्यौहार है! यह पर्व हिंदू पंचांग अनुसार फाल्गुन मास कि पूर्णमा को मनाया जाता है! होली रंगों का तथा हंसी -खुशी का त्यौहार है इस पर्व को बुराई पर अच्छाई कि जीत के रूप में मनाया जाता है! और भाईचारा का त्यौहार है सत्यनारायण प्रसाद, सोहन गोंड, हीरालाल गुप्ता, अभिषेक कुमार गोंड, अजय गुप्ता, शिवपूजन गोंड,सभी पदाधिकारी एव सदस्य मौजूद रहे