सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब विनिष्ट ,132 लीटर शराब के साथ दो हिरासत में
प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार न्यूज़ डेस्क बिहार
भैरोगंज। पुलिस की संयुक्त छापेमारी टीम ने शराब कारोबार के विरुद्ध शनिवार को व्यापक कार्यवाही को अंजाम दी है । इस संयुक्त अभियान में एसटीएफ , एलटीएफ, बजरा टीम के अलावा भैरोगंज तथा चौतरवा थाना के जवान शामिल रहे ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त टीम का नेतृत्व भैरोगंज थानाप्रभारी भरत कुमार ने किया । उन्होंने बताया कि आगामी होली व चुनाव के मद्देनजर शराब के चलन की सम्भावना को देखते हुए उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश के आलोक में इस अभियान को अंजाम दिया गया है । उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान को थानाक्षेत्र के मदरहनी व डिहू टोला विशम्भरापुर गाँव मे चलाया गया । पुलिस की इस कार्यवाही में लगभग 2500 लीटर मीठा घोल यानी शराब बनाने के पास को विनिष्ट किया गया । उक्त घोल विभिन्न स्थानों से पुलिस को मिले । घोल को छुपाने की तरकीब हैरान करने वाली थी । मशलन दीवार आदि के किनारे गड्ढा खोदकर कर , अथवा मिट्टी में गड्ढा खोदकर या खरपतवार के ढेर में छोटे -बड़े कन्टेनरों में भरकर छुपाया गया था । इसके अलावा सरेह में अथवा गेँहू के खेत मे गड्ढा आदि खोदकर ,पिजवा लगाकर रखे गए ईंटो में भी पास के कन्टेनर छुपाकर रखा गया था । उन्होंने यह भी बताया कि डिहू टोला विशम्भरापुर के सरेह में मीठा घोल यानी पास अर्थात अर्धनिर्मित शराब बड़ी मात्रा में बरामद हुई है । लेकिन शराब बरामद नहीं हुआ । ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है । अलबत्ता मदरहनी गाँव के सुनीता देवी और परशुराम उरांव को हिरासत में अवश्य लिया गया है । इनसे कुल 132 लीटर तैयार चुलाई गई देशी शराब बरामद हुई है । हालांकि मदरहनी गाँव के सरेह से भी बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब बरामद हुई है । दोनों स्थानों से बरामद अर्धनिर्मित शराब को वहीं पर तत्काल विनिष्ट किया जा चुका है । तैयार शराब को जप्त कर हिरासत में आये दोनों व्यक्तियों को जेल भेजा जाएगा । इसके साथ ही इस मामले में अन्य अग्रेतर कार्यवाही जारी है ।