हर्षोल्लास से मनायें होली का पर्व
प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा (प्रभुनाथ यादव)
शुक्रवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में एवं बीडीओ मनोज कुमार पड़ित की उपस्थिति में होली पर्व को लेकर शांति समीति की बैठक की गई। जिसमें उपस्थिति जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए होली पर्व को मनाने की अपील की गई। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि होली पर्व आप सभी हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें।इस दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। हुड़दंग करने वालों तथा शांति भंग करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित है। उक्त पर्व एवं आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए भितहा पुलिस शराब और नशीले पदार्थो के विरूद्ध लगातार छापामारी कर रही है और इसमें सफलता भी मिल रही है। इससे चुड़े तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने कहा कि चुनाव का समय से है,होलिका दहन के दौरान आप सभी विशेष ध्यान रखें ताकि किसी भी तत्व द्वारा समाजिक माहौल को खराब करने की कोशिश न किया जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि ‘होली ‘ हर्षोल्लास का पर्व है,इसे समाजिक सौहार्द के साथ आनंद पूर्वक मनायें,और हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखें। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद,सांसद प्रतिनिधि ललन कुशवाहा, मुखिया संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि चंदन गुप्ता, सरपंच भोला बैठा, तबरेज आलम, जुनैद आलम, मुकेश गोंड़,ओमप्रकाश यादव, विनोद यादव,मनोज पाण्डेय,अजय राय, मृत्युंजय राय, प्रमोद सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।