प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज (गुलाम साविर)

नरकटियागंज शनिवार को नगर परिषद् नरकटियागंज के नगर प्रबंधक को नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेवी अतुल कुमार, ई.चुन्नू तिवारी, शाहनवाज रिजवान,अभिनव कुमार, राकेश राजपूत द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। समाजसेवी अतुल कुमार ने बताया कि जिस तरह से शहर में एक माह से विषैले मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है जिससे सुबह, दोपहर, शाम और रात्रि में भनभनाहट के कारण घर में रहना मुश्किल हो गया है और गंभीर बिमारी होने का खतरा बढ़ गया है और खुली नाली के गंदगी भरी पानी के कारण स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। घर में बड़े बुजुर्ग और बच्चे को सबसे ज्यादा खतरा है। खुलेआम सांड के घूमने से डर का माहौल बना रहता है। सूअरों के आतंक से रहना मुश्किल हो गया है।

शाहनवाज रिजवान ने बताया कि शहर में खासकर बाजार में मूत्रालय नहीं होने से आने जाने वाले महिलाओं को काफी परिशानी होती है, इस पर पहल होना बहुत जरूरी है। केवल योजना बनती है लेकिन धरातल पर शून्य है। बाजार में चारों तरफ अतिक्रमण से काफी परिशानी है।

ई. चुन्नू तिवारी ने बताया कि शहर के चौक चौराहे पर अतिक्रमण डीहोने से काफी परिशानी होती है। खासकर ओवरब्रिज पर रोक लगना जरूरी है। वार्डो में ब्लीचिंग का छिड़काव और सफाई नदारद है। नालियों के द्वारा खुली गंदगी पानी से काफी परिशानी है

अभिनव राज ने बताया कि ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइट के नहीं जलने से रात्री में काफी परिशानी होती है, इसपर पहल होनी चाहिए। बरसात के दिनों में ओवरब्रिज पर पानी लगने से खतरा की संभावना बनी रहती है। गर्मी के दिनों में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से होनी चाहिए। उपरोक्त सारी समस्याओं को नगर प्रबंधक महोदय ने सुना और सकारात्मक बात हुई और इसपर जल्द पहल होने का आश्वासन मिला। नगर प्रबंधक ने बताया कि उपरोक्त समस्याओं में कुछ पर काम चल रहा है और अन्य मुद्दों पर जल्द पहल होगी।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!