प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज (गुलाम साविर)
नरकटियागंज रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब के स्थानीय इकाई ने संयुक्त रूप से होली के पूर्व संध्या पर समाज में आपसी भाई चारे का संदेश देने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार आशीष ने कहा कि यह पर्व आपसी सद्भावना और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। क्लब के सचिव डॉक्टर फैसल सिद्दीकी ने इस अवसर पर सारे भेदभाव भुला कर आपसी सामंजस्य कर रंगों का त्योहार मनाने का आह्वान किया। रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि आज की शाम सभी सदस्यों के बीच भरपुर रंगों और गुलाल लगा कर देर शाम तक होली समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रो0 एन0 डी0 ओझा और प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने हास्य गीत और कविता से और रोट्रेक्ट विश्वजीत ने अपने नृत्य से सभी सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया। इस समारोह में कृष्ण कुमार पाठक, इ0 उमेश जायसवाल, नगर के समाज सेवी वर्मा प्रसाद,जितेन्द्र जायसवाल, प्रमोद कुमार,दिनेश जायसवाल ,प्रो0 अतुलकुमार,रोट्रेक्ट क्लब के सचिव आयुष कुमार,चंदन कुमार,आदित्य प्रकाश,शशिभूषण कुमार,अभिषेक कुमार,निशांत कुमार,डा़ मो0 काजिम, सुधीर कुमार अनुराग कुमार आदि अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।