लगभग 57 लिटर विदेशी शराब जब्त
प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)
होली पर्व नजदीक आते ही क्षेत्र में शराब का कारोबार तेजी से पैर फैला रहा है तो वही इसपर नकेल कसने में स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। कही कारोबारी फरार और शराब बरामद तो कही शराब के साथ कारोबारियों के पकड़े जाने का क्रम जारी है। वही शुक्रवार के सुबह गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए की गई छापेमारी में नगर पंचायत के मिश्रा टोला गांव से शराब कारोबारी दो सगे भाइयों को पकड़ने और करीब 57 लिटर विदेशी शराब बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। इधर पूर्व के दो कांडो के प्राथमिकी नाम जद अभियुक्त भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिश्र टोला गांव में दो सगे भाई अपने घर में शराब रखे हुए है और उसकी आज रात में डिलिवरी होनी है। सूचना के सत्यापन पर जब गस्ति दल पहुंची तो उक्त गांव के दीनानाथ भगत और कृष्णा भगत दोनो पिता स्वo रामशुरत भगत पुलिस दल को देखकर भागने लगे जिन्हे पकड़ा गया और उनके घर की तलाशी ली गई तो उनके घर में छिपा कर रखी 8 पीएम की 288 फ्रूटी पैक और रॉयल स्टैग की कुल 14 अदद जिसकी कुल मात्रा लगभग 57 लिटर विदेशी शराब जो उत्तर प्रदेश में निर्मित बरामद किया गया है। दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां से पूर्व के कांड संख्या 74/24 में गिरफ्तार शिव पटेल पिता शंभू पटेल ग्राम नया टोला और कांड संख्या 69/24 के अभियुक्त बालेश्वर साह पिता मोतीलाल साह ग्राम मौला नगर सभी थाना लौरिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।