प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार न्यूज़ डेस्क बिहार
भैरोगंज ।आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन चौकस हो गई है । चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के गरज से पुलिस द्वारा अभी से तमाम तरीके अपनाए जाने शुरू हुए हैं । बता दें कि वाहन जांच के लिए भैरोगंज के नड्डा चौक पर एस एस टी चेक पॉइंट बनाया गया है । यहाँ गत रोज 2 बजे अपरान्ह से लेकर 5 बजे अपरान्ह तक वृहद रूप से वाहनों की जाँच किये जाने की सूचना मिली है । उपरोक्त संदर्भ में भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बनाये गए इस वाहन जाँच केंद्र पर वाहनों की जाँच की गई है । इसमें हेलमेट ,बिना कागजात और ट्रिपल लोडिंग आदि परिवहन नियमो को ताक पर रख चलने वाले वाहनों के चालान काटे गए हैं । इसतरह यहाँ चालान के एवज साढ़े सत्तरह सौ रुपये वसूल किये गए । जो राजस्व में जमा किये जायेंगे । उन्होंने आगे बताया कि जिलाधिकारी बेतिया के निर्देश के आलोक में आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन कार्य भी नियमित रूप से चल रहा है । जिसकी अंतिम समय सीमा 23 मार्च है । इसमें अब तक 5 लाइसेंसी आग्नेयास्त्र जमा किये जा चुके हैं तथा 72 शस्त्रों का सत्यापन कार्य पूरा किया गया है । अंतिम समय सीमा के बाद उन शस्त्र मालिकों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही होगी ,जो समय रहते अपने आग्नेयास्त्रों का सत्यापन कार्य नहीं कराएंगे ।