प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
बगहा प्रखंड बगहा एक अंतर्गत मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत शनिवार को प्लस टू माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाया गया. स्कूल परिसर से निकले परिभ्रमण दल को प्रधानाध्यापक मैनेजर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बस से वाल्मिकीनगर के लिए रवाना किया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि परिभ्रमण दल में शामिल छात्रों को बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पर्यटन स्थल वाल्मीकिनगर, गंडक बराज, इको पार्क, इको हट, कॉलेश्वर मंदिर व झूला, जटाशंकर मंदिर,वाल्मिकी आश्रम , वाल्मीकिनगर दर्शनीय आदि का परिभ्रमण कराते हुए उक्त सभी स्थलों के ऐतिहासिक, भौगोलिक व सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी .वही उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. शिक्षा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व हैं. मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान की भी आवश्यकता है. जिसको लेकर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दर्शनयोजना का संचालन किया गया है. मौके पर विद्यालय शिक्षक राकेश कुमार जायसवाल ,सुजीत कुमार दुबे ,अभिनव सिंह ,नेहा कुमारी ,ममता , रेहाना खातून ,शुभम सिंह ,शाहनवाज शर्फुदीन ,अशोक पांडे अभिनव कुमार ,अन्नू प्रसाद
सहित स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे.