प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)
बेतिया प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आज प्रातः 8:00 बजे सोवा बाबू चौक, (केनरा बैंक की बिल्डिंग की फर्स्ट फ्लोर पर) अलौकिक होली स्नेह मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी ने आए हुए सभी भाई बहनों को होली के आध्यात्मिक अर्थ को बताया कि होली माना पवित्र।
परमात्मा पवित्रता का सागर है उनके पवित्र रंगों में हमें स्वयं को रंगना है । होली अर्थात बीती बातों को भूल जाना हमें पूर्व मैं घटित घटनाओं को नहीं याद करना चाहिए होली अर्थात मैं आत्मा परमात्मा की हो ली ।
दीदी जी ने कहा कि हमें होली के अर्थों को जीवन में पूरे वर्ष के लिए अपनाना चाहिए ना कि एक दिन के लिए।
इसके पश्चात ब्रह्माकुमारी सोनी बहन ने बताया H=Hate ,O=out ,L= love, I = In , इन अर्थों को हमें समझना होगा हमें नेगेटिव चीजों को बाहर करना होगा और पॉजिटिव चीजों को स्वयं की जीवन में स्वीकारना होगा
इसके पश्चात उन्होंने बहुत सुंदर कविता के माध्यम से होली की रहस्य का समझाया ।
होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से IMA प्रेसिडेंट डॉ एस एन कोलियार, प्रेम सोमानी, तारकेश्वर तोदी, मिना तोदी, अजय केशान, प्रमोद सिंगानिया, भाजपा जिला महिला अध्यक्ष सीमा माधो गरिया, और ब्रह्माकुमारी से जुड़े हुए नए भाई बहने इस कार्यक्रम को उमंग उत्साह से मनाए।
विशेष नोट:=होली फुलों, गुलाब जल केसर, की साथ मनाया गया