प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया सोनू भारद्वाज
टीवी हारेगा देश जीतेगा।₹500 हर माह सीधे बैंक खाते में ,पूरा कोर्स तक टीवी की आधुनिक जांच और पूरा उपचार सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मुक्त उपलब्ध है उक्त बातें डॉ रमेश चंद्र अपर मुख्य चिकित्सा ,पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण ने जिला यक्ष्मा कार्यालय में राष्ट्रीय यक्ष्मा दिवस के दौरान मौके पर उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कही। आगे डॉक्टर चंद्र ने कहा कि लक्ष्ण के इलाज शुरुआत में ही स्वास्थ्य कर्मी से मिलकर NIKSHAY web पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक कर लें एवं पंजीयन संख्या प्राप्त करने सरकार द्वारा दी जाने वाली दवाएं पूरा कोर्स तक नियमित में और हर माह वजन रिकॉर्ड करें ।
वही डॉ चेतन जायसवाल चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि समय-समय पर फॉलोअप जांच करें ।इलाज के दो महीने के बाद कोर्स पूरा होने पर स्वस्थ हो जाने पर के बाद भी प्रत्येक 6 माह प़र 2 वर्षों तक जांच करना आवश्यक है साथ ही उन्होंने कहा कि प्राइवेट क्लीनिक से उपचार लेने वाले जटिल टीवी रोगियों के लिए सी बी एन ए ए टी द्वारा निशुल्क जांच की सुविधा सभी जिला या क्षमता केंद्र में उपलब्ध है, टीवी की आधुनिक जांच एवं पूरा उपचार सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मुक्त उपलब्ध है टीवी मुक्त अभियान अंतर्गत निश्चय मित्र बने।
इस मौके पर रामआधार प्रसाद लिपिक, सूर्य नारायण डीईओ सह इंचार्ज डीपीसी, रंजन कुमार वर्मा स्टोर कीपर ,प्रभुनाथ राम एटीएस, जीवन कुमार राम डीपीसी, अशोक कुमार ,निधि राय डीसी आदि मौजूद रहे।