प्रसव महिला समेत चार जख्मी , प्रसव महिला रेफर
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
जाको राखे साइयां मार सके न कोय इसे चरितार्थ करते हुए प्रसव पीड़ित महिला के साथ ऑटो दुर्घटना से साबित हुआ है .बता दे कि गुरुवार की रात में नगर थाना क्षेत्र के बडगांव चौतरवा निवासी दुर्गेश राम की पत्नी इंदु देवी की प्रसव पीड़ा होने पर सास शीला देवी रेणु देवी आशा मीना देवी के साथ सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर ऑटो में सवार होकर अनुमंडलीय अस्पताल आ रही थी कि रास्ते में डिग्री कॉलेज के समीप अचानक ट्रेक्टर ट्राली से साइड लेने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया इसके पश्चात ही प्रसव पीड़ित महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया.वही ऑटो पलटने से प्रसव पीड़ित महिला समेत ऑटो में सवार चार महिला जख्मी हो गए.बता दे कि दुर्घटना में प्रसव पीड़ित महिला ईंदू देवी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया . आशा ने जख्मी होने के बावजूद प्रसव के दौरान पूरी सहायता की वही दुर्घटना को देख आस पास के लोगों ने इसकी सूचना अनुमंडलीय अस्पताल को दी . सूचना पर अस्पताल से एंबुलेंस घटना स्थल पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक डॉ.चंदन कुमार ने घायलों का इलाज किया . वही प्रसूता महिला की गंभीर चोट देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया . बतादें कि ईंदू की शादी उतर प्रदेश के बाराबंकी निवासी दुर्गेेश से हुई है .वह अपने मायके बडगांव आयी थी .उन्होंने बताया कि शेष घायलों में आशा मीना देवी , प्रसव पीड़ित की मां शीला देवी व रेणु देवी का अस्पताल में इलाज चल रहा है सभी खतरे से बाहर है .