प्रभात इंडिया न्यूज़ मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।
धनहा पंचायत के बैरा बाजार केन्द्र संख्या 27 पर पोषण की दी गई जानकारी ,मधुबनी पिपरासी बाल विकास परियोजना के धनहा पंचायत स्थित बैरा बाजार केन्द्र संख्या 27 पर प्रभारी सीडीपीओ पूनम कुमारी की अध्यक्षता में सेविकाओं के द्वारा पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया। जिसके तहत जागरूकता रैली भी निकाली गई। सीडीपीओ ने बताया की पोषण पखवाड़ा के तहत धनहा पंचायत के बैरा बाजार केन्द्र संख्या 27 पर दर्जनों सेविकाओं की उपस्थिति में पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया । इस दौरान 6 माह तक के बच्चे को सिर्फ मां के दूध के अलावा कुछ भी नहीं देने के साथ ही 6 माह से ऊपर के बच्चे को ऊपरी आहार देने के बारे में बताया गया । जिसे बच्चे का पूर्ण विकास हो सकें । वही गर्भवती माताओ को गर्भावस्था के दौरान बरतीं जाने वाली सभी जानकारी एवं सावधानियों के भी बारे में बताया गया । वहीं उनके खान-पान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया । उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है और पालन करने की सलाह दी गई है । जिससे वे स्वस्थ और सुरक्षित रहे । पोषण पखवाड़ा अंतर्गत सभी को एनीमिया, पोषण भी पढ़ाई भी, मोटे अनाज श्री अन्न के बारे में भी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।इस दौरान गोदभराई और अन्नप्राशन का आयोजन भी किया गया। प्रखंड समन्वयक द्वारा पोषण संबंधित जानकारी दी गई एवं मोटे अनाज का उपयोग करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। महिला पर्यवेक्षिका द्वारा किशोरियों को एनीमिया संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर प्रधान सहायक पवन कुमार, डाटा ऑपरेटर दीपक कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शीला गुप्ता,पुनम कुमारी, यास्मीन शहनाज सहित सेक्टर एक की सभी आंगनवाड़ी सेविका सहित ग्रामीण मौजूद रहे।