प्रभात इंडिया न्यूज़ भीतहां अजय गुप्ता
शनिवार को बिहार बोर्ड द्वारा इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही इटर परिक्षा में शामिल छात्र छात्राओं ने अपने रिजल्ट देखने के लिए सुबह से ही उत्सुक रहे।वही राजकीय कृत उच्च 10+2 उच्च माध्यमिक विद्यालय अजय नगर रेडहा में अध्ययन रत आर्ट कि छात्रा नीतु कुमारी पिता हरिहर साह माता शांन्ति देवी ग्राम मुराडीह कोइरी टोला पंचायत परसौना निवासी ने इंटर मे 79.4% लाकर विधालय सहीत पुरे क्षेत्र का नाम रौशन कि है ।वही उसके माता पिता द्वारा उसे मिठाई खिलाकर अपने खुशी का इजहार किया गया। वही विधालय के प्रधानाचार्य अश्वनी सहाय ने बताया कि आज हम अपने आपको काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमारे विधालय कि छात्रा इतना अंक लाकर विधालय सहीत पुरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है।इधर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्दन गुप्ता का कहना है कि उक्त छात्र को मेरे द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा।आज बहुत ही खुशी कि बात है कि हमारे पंचायत कि बेटी ने पुरे पंचायत सहीत थाना क्षेत्र में नाम रौशन किया है।