डीजे पर पुर्ण प्रतिबंध शान्ति पुर्ण माहौल में मनायें होली।
प्रभात इंडिया न्यूज़ भीतहां दुर्गेश कुमार गुप्ता
भितहा परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार के अध्यक्षता और बीडीओ मनोज कुमार पडित के उपस्थिति में होली पर्व को शान्ति समिति कि बैठक कि गयी । जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधि सहीत गणमान्य लोगों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन करते हुए शान्ति पुर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने कि अपील कि गयी। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि आप लोग आपसी भाईचारे के साथ होली मनावें साथ ही साथ होलिका दहन के दिन किसी प्रकार को हुड़दंग नहीं करें। डीजे बजाना प्रतिबंधित है।आप लोग अपने आस पास पड़ोस के लोगों को यह जानकारी दे कि डीजे नहीं बजाना है। डीजे बजाते हुए यदि किसी को पकड़ा जायेगा तो डीजे जप्त करते हुए डीजे संचालक सहीत बजाने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कि जायेगी। वही लोगों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ श्री पडीत ने कहा कि आप लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द पुर्ण वातावरण में होली का पर्व मनावें कहीं से किसी तरह का शिकायत आती है तो इसकी सुचना स्थानीय प्रशासन को दे तथा उक्त पर्व को खुशनुमा माहौल में पर्व मनाते हुए आपसी भाईचारा कायम रखे। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता मुखिया संजय यादव,चन्दन गुप्ता , समाजसेवी जावेद अख्तर सासंद प्रतिनिधि ललन कुशवाहा,सहीत जुनैद आलम ,तबरेज आलम,सरपंच भोला बैठा, समाजसेवी मनोज पाण्डेय,अजय राय,दुर्गेश गुप्ता, शेष साबिर, मृत्युंजय राय,समाजसेवी जमालुद्दीन अंसारी, सरपंच दीनानाथ यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।