प्रभात इंडिया न्यूज भितहा दुर्गेश कुमार गुप्ता
होली पर्व एवं आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते भितहा पुलिस द्वारा शराब एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को संध्या में गस्ती एवं छापेमारी के दौरान उत्पाद चेकपोस्ट बिनही से 214 बोतल यूपी निर्मित बंटी बबली देशी शराब के साथ दुर्गेश यादव पिता पारस यादव, ग्राम मुराडीह, धर्मराज कुशवाहा पिता राधाबेलास कुशवाहा, ग्राम कोईरीटोला दोनों थाना भितहा,अजय पटेल पिता चंचल,व सुनिल यादव पिता पिता हीरालाल यादव व अमर पटेल पिता हीरा पटेल, तीनों ग्राम दुधियवा,थाना नवलपुर योगापट्टी जिला पश्चिम चंपारण को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कांड संख्या 33/24 दर्ज कर गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों को बगहा कोर्ट भेजा गया।