प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)
लौरिया नगर पंचायत का कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर ललित कुमार झा ने गुरुवार को पदभार संभाला। श्री झा ने पद संभालते ही नगर पंचायत की सभापति, उप सभापति और वार्ड सदस्यों के साथ एक बैठक भी की। इसके पूर्व सभापति और उपसभापति ने ईओ श्री झा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
श्री झा ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता नगर पंचायत के सभी वार्डों की साफ सफाई व्यवस्था को और मजबूत करना है। जगह जगह स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बहाल करना है। जहां भी नाला है और उसकी सफाई नहीं हुई है, उसे अविलंब साफ सफाई कराना सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। ईओ श्री झा ने कहा कि वे शीघ्र एक सर्वे कराने जा रहे हैं। जिस जिस वार्ड में नाला नहीं है, वहां नाला निर्माण कराया जाएगा। नंदनगढ़ और अशोक स्तंभ जाकर वे स्वयं देखेंगे कि उस स्थल पर सौंदर्यीकरण के लिए क्या क्या किया जा सकता है। देखने के पश्चात सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। मौके पर सभापति श्रीमती सीता देवी, उपसभापति श्रीमती किशोरी देवी, समाजसेवी संजय कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष लड्डू सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा, बद्री यादव, सोनल सिंह, बीरेंद्र राय, तनवीर हैदर, मोहफील मियां, मुरारी प्रसाद, जेई संजय कुमार आदि उपस्थित थे।