प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)
बंदर के हमले में एक युवक जख्मी हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए शहरी पीएचसी लाया गया। जहां पीएचसी के चिकित्सक डा .धर्मेंद्र कुमार ज़ख्मी युवक का ईलाज किया। उन्होने बताया कि युवक मंगलपुर आसानी पंचायत बसगाव निवासी अमरेश कुमार को जख्मी स्थिति में शहरी पीएचसी लाया गया। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि गुरुवार की सुबह अमरेश ज्यों ही अपने घर से बाहर निकाला बंदर ने उसे हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए शहरी पीएचसी लाया गया। चिकित्सक ने बताया कि युवक की स्थिति चिंता से बाहर है एवं पीएचसी में उसका इलाज हो रहा है । गौरतलब हो कि विगत कई दिनों से बांसगांव में बंदर आतंक मचाए हुए हैं एवं इस दौरान कई लोगों को भी जख्मी कर चुका है। स्थानीय लोगों ने इसको लेकर वन विभाग को सूचना दी है एवं बंदर को पकड़ने की मांग की है।