.एक तरफ रमजान शुरू है तो दूसरी तरफ होली का पर्व आने वाला है ऐसे में दलित बस्तियों में साफ़ सफाई नदारद
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
बगहा नगर के वार्ड मोहल्ले में साफ सफाई व्यवस्था सिर्फ चौक चौराहे तक सीमित रहने से मुहल्ले में अधिकांश नाला जाम पड़ा है वही कुछ नाले भर जाने से नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे मुहल्लेवासी समेत राहगीर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही मुहल्ले में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं रहने से उन्हें अब महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है इसी क्रम में नगर के वार्ड नंबर 10 नरईपुर चीनी मिल रोड में नाला भर जाने व नाला का गंदा पानी सड़क पर बहने से नाराज स्थानीय लोगो नें नप प्रशासन की कु व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन किया और शीघ्र ही जाम नाले की सफाई की मांग किया है बता दे कि चीनी मिल रोड स्थित महादलित समुदाय के लोगों के घर से गुजरने वाली नाला पूरी तरह जाम से बदबू फैल रही है गंदा पानी सड़क पर फैला हुआ है मुहल्लावासी पप्पू बैठा, सोहन बैठा,सुबास राम आदि ने बताया कि नगर प्रशासन द्वारा उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। साथ ही जहां एक तरफ सड़क नाली के बगल में मस्जिद है जहां रमजान के पाक महीने में रोजेदार नमाज के साथ देर रात तक मस्जिदों में तरावीह की नमाज पढ़ने आते जाते रहते हैं जिन्हे भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं वहीं दूसरी तरफ होली का पर्व करीब है इसके बावजूद भी यहाँ पर नाले का साफ़ सफाई नहीं किया जा रहा है।बता दें की वार्ड नं 10 नरईपुर चीनी मिल रोड स्थिति महादलित कॉलोनी में जहा बांस फोड़ व धोबी दलित समुदाय की ज्यादातर आबादी है। ऐसे में गंदगी के कारण उन्हें महामारी का शिकार नहीं होना पड़े चिंता सताए जा रही है स्थानीय लोगों में आक्रोश है की नगर परिषद द्वारा नियमित रूप से साफ़ सफाई नहीं कराने व साफ सफाई व्यवस्था सिर्फ चौक चौराहे तक सीमित रहने से वार्ड मौहल्ला की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अधिकांस नाला जाम पड़ा है और नाला का गंदा पानी सड़क पर यत्र तत्र बह रहा है नगर परिषद की साफ सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है,