प्रभात इंडिया न्यूज़ प्रताप गुप्ता।
बेतिया।मंगलवार दिन मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री रेणु देवी के मंत्री बनने के बाद अपने गृह जिले पहुंचने पर जहां भाजपा समर्थक एवं जनता ने भव्य स्वागत किया। बताते चलें कि पटना से बेतिया आने के क्रम में नानोसती, जोकटिया, माधोपुर, हरिवाटिका आदि विभिन्न चौक चौराहों पर समर्थकों ने फूल और माला से उनका भव्य स्वागत किया। इसी क्रम में पिपरा चौक स्थानीय वार्ड पार्षद मदन प्रसाद गुप्ता द्वारा माला पहनाते हुए भव्य स्वागत किया गया मौके पर गोल्डेन पटेल पन्नालाल कुमार,ललिता महतो , कुंदन सिंह,रूपम साह,बुलेट सिंह,सुमन पटेल आदि रहे।