प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 65वी वाहिनी मुख्यालय के प्रांगण में श्री नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट 65 वी वाहिनी के मार्गदर्शन में श्री आर बी सिंह उप कमांडेंट के उपस्थिती में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉ पद्म भानु सिंह चिकित्सक वन विकास भारती बगहा ने नशा के कारण होने वाले बीमारी, उनकी पहचान तथा उसके निवारण पर विधिवत चर्चा की गई । कार्यक्रम मे उपस्थित स्कूली बच्चों, संदीक्षा सदस्य तथा बल कर्मियों को इस कार्यशाला के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। उन्होने बताया की होमियो पैथ में कई ऐसे दवाओं का प्रयोग किया जा सकता है जिसके माध्यम से नशा को छोड़ा जा सकता है। नशा के दुष्परिणाम तथा होने वाले शारीरिक और आर्थिक नुकशान के बारे में और नशा मुक्त भारत भारत अभियान के संबंध मे विस्तार से बताया गया तथा नशा से परहेज और दूसरों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया आर बी सिंह उप कमांडेंट के द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया की नशा एक अभिशाप है जिससे हम सब को दूरी बनानी चाहिए । इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों के बीच नशा मुक्ति की जानकारी से संबन्धित पैम्फलेट वितरित किया गया ।इस कार्यक्रम मे सन फ्लावर चिल्ड्रेन अकेडमी के बच्चों के द्वारा नशा मुक्ति से संबन्धित भाषण तथा जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमे हर्षिता जयसवाल और श्रेया कुमारी यादव ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में आर बी सिंह उप कमांडेंट 65वी वाहिनी, डॉ पद्म भानु सिंह चिकित्सक वन विकास भारती बगहा भरत सरन सहायक कमांडेंट, स्कूली बच्चे, संदीक्षा सदस्य तथा वाहिनी मुख्यालय के समस्त बल कर्मी उपस्थित रहे।