नगर पंचायत के सैरातो के डाक की कवायद शुरु।डाक के लिए आवेदन डालने के आखिरी दिन तक मात्र सात आवेदन पड़े।
प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)| नगर पंचायत में सैरातो के डाक के लिए कवायद शुरु हो गयी है। सोमवार को शाम पांच बजे तक डाक के लिए आवेदन देने और सुरक्षित राशि जमा करने वाले लोगो की संख्या मात्र सात है। जिसमें रामवेलाश साह, रामबाबू प्रसाद जवाहर प्रसाद कुशवाहा लौरिया मेले के लिए आवेदन किए हैं। वही लौरिया में वाहन पड़ाव के लिए सुरक्षित जमा राशि करने वालो में रामबाबू प्रसाद, ब्रजेन्द्र ठाकुर, मंजय पटेल और अंशु गुप्ता का नाम शामिल है।
मेला के लिए बंदोबस्ती की वास्तविक राशि 27 लाख रुपये है। जिसका सुरक्षित राशि 2 लाख सत्तर हजार रुपये आवेदको ने आवेदन के साथ जमा किया है। वही वाहन पडाव का बंदोबस्ती का वास्तविक राशि 75 लाख पचास हजार रुपये हैं। जिसका सुरक्षित राशि आवेदको ने 7 लाख पचास हजार रुपये जमा किया है। बतादे कि पिछले वर्ष नगर पंचायत लौरिया को मेला से 27 लाख रुपये और वाहन पडाव से पचहतर लाख पचास हजार रुपये प्राप्त हुए थे। नगर पंचायत के बडा बाबु अजय कुमार ने बताया कि सैरातो की बंदोबस्ती 19, 20 और 21 मार्च को होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से डेट को आगे बढाकर 28 और 30 मार्च कर दिया गया है।