निजी होटल के सभागार में सामुदायिक सहभागिता को और बेहतर करने के उद्देश्य से उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
महापौर की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य योजनाओं की जिला स्वास्थ विभाग की टीम ने दी विस्तृत जानकारी
प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्थानीय सुप्रिया रोड स्थित निजी होटल के सभागार में जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से नगर निगम के माननीय पार्षद और पदाधिकारी के उन्मुखीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने की। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में संचालित कुल करीब आधे दर्जन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को उनके घर के नजदीक स्वाथ्य सुविधा मुहैया करने का प्रयास सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार किया जा रहा है। महापौर ने बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के आधार पर बताया कि इसमें हमारे स्वास्थ्य विभाग को काफी सफलता भी मिल रही है। बावजूद इसके हम जनप्रतिनिधिगण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि हम शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो और अधिक से अधिक लोग शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं। महापौर ने कहा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक सहभागिता को और बेहतर करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला की सफलता इसी में है कि हम अपने वार्ड और शहरी नागरिक जब को यह बताए कि आप सबके घर पास ही सरकारी तौर पर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के तहत इलाज की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन हमारे नागरिक इसका सही और उपयुक्त लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
इस कार्यशाला में सभी जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि स्थानीय मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ शहरी स्वास्थ्य केंद्र के रूप में संचालित सरकारी अस्पतालों शहर में तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जहां कई तरह की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है। बैठक में शामिल स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे में बताया कि महापौर के अनुरोध और स्वास्थ्य विभाग के शहरी स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न योजनाओं से संबंधित सुविधाओं के साथ-साथ टीबी, कैंसर की स्क्रीनिंग के अलावा संचारी एवं गैर संचारी रोग का इलाज एवं विभिन्न प्रकार के पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यशाला में मौजूद वार्ड पार्षद गण से अपील है कि अपने–अपने वार्ड के लोगों को इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में बता कर विभिन्न प्रकार के इलाज के लिए उक्त स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता निभाएं। बताया गया कि पूर्ववर्ती नगर परिषद अर्थात सघन शहरी क्षेत्र में तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जा रहे है। बताया गया कि पूरे बिहार में बेतिया में ही पहले सीएससी 30 बेडेड अस्पताल निर्माण हेतु महापौर के द्वारा स्थल चिन्हित कर दे दिया गया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। बैठक में एनएसडीओ डाo मुर्तुजा अंसारी, आई एम् ए अध्यक्ष – डाo एस एन क्योलियर, एसीएमओ डाo रमेश चन्द्र, सीनिअर मैनेजर पीएमआई इंडिया डाo विवेक मालवीय, उपाध्यक्ष नप बगहा रश्मि रंजन, प्रभारी अधिकारी बगहा डाo राजेश कुमार, उपमेयर गायत्री देवी, डीसीएम जिला स्वास्थ्य समिति डाo राजेश कुमार, जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार डाo चन्द्रकिशोर, महामारी विशेषज्ञ डाo अरस मुन्ना, पीएसआई इंडिया डाo प्रताप सिंह कोशियारी एवं निगम पार्षदगण आदि की सहभागिता रही।