प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) नगर थाना के सामने सूरज होस्पिटल के संचालक प्रवीण तिवारी व अन्य पर नगर के वार्ड 27 पवरिया टोला निवासी मो. रहमत की 25 वर्षीय पत्नी कमरुन नेशा के ससुर बादशाह मिस्त्री ने अपी बहू की चिकित्सक के लापरवाह व ऑपरेशन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है। बतादें कि

आशा के बहकावे में मृतक के स्वजन नगर के सूरज हॉस्पिटल एंड बालाजी ट्रामा सेंटर सुरक्षित प्रसव के लिए ले गए। अगले दिन अस्पताल के चिकित्सक ने आपरेशन किया। बच्ची तो सुरक्षित हो गई, लेकिन कमरुन नेशा की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसे शनिवार को बेतिया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां के चिकित्सक ने भी गंभीर स्थित देख रेफर कर दिया। स्वजन उसे इलाज के लिए मोतिहारी रहमानिया अस्पताल ले गए। वहां इलाज के क्रम में रविवार को मौत हो गईथी। इसके उपरांत सोमवार को मृतका के ससुर, बादशाह मिस्त्री, नसरूल्लाह, सैफुल्लाह, चुन्नू, छोटे, नेहाल, इफान आदि लोग सूरज अस्पताल पहुंचे। उसके पहले अस्पताल के चिकित्सक मौके से सभी सामग्री लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मकान मालिक बदरूद्दीन अंसारी व उनके स्वजन से लोगों ने पूछताछ किया कि अस्पताल के चिकित्सक प्रवीण तिवारी कहां है तो जानकारी मिली कि चिकित्सक अपना सारा सामान लेकर चले गए हैं। जिसके बाद लोगों ने सरकार व स्थानीय प्रशासन तथा संबंधित विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। अब इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में नगरथानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के ससुर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी गई है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की पहल अब तक नहीं होना सबके समझ से परे है।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!