निवर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक के प्रोन्नत व स्थानातारण
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)नगर के प्लस टू डीएम एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में बलिराम शाह ने योगदान किया और अपना पद ग्रहण किया . गौरतलब हो कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा निवर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष प्रसाद का प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति करते हुए केदार पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेतियां स्थानांतरित कर दिया गया है .इसके पश्चात विधालय में निवर्तमान प्रधानाध्यापक ने अपना पदभार वरीय शिक्षक बलराम शाह को हस्तांतरित कर दिया किया मौके पर विद्यालय के शिक्षक मो सोहराब अंसारी, राकेश कुमार यादव, देवी दत्त मालवीय ,विजय कुमार राय ,मुनीर आलम, मनोज राय ,वाल्मीकि दुबे ,रूपेश पाठक ,आफताब आलम ,संजीव कुमार ठाकुर, पुष्प लता कुमारी, दयाशंकर प्रसाद के साथ सविता कुमारी मोहम्मद नेहाल अहमद, मुकेश कुमार, समरेंद्र प्रसाद ,मंजू देवी ,राजन कुमार ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को माल्यार्पित कर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी . पदभार ग्रहण के पश्चात बलिराम शाह ने कहा की बिहार सरकार शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में विद्यालय में पठन-पाठन सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियां बदस्तूर जारी रहेगी . विद्यालय हित में व छात्र हित में हम सभी शिक्षक पहले भी तत्पर रहे हैं आगे भी तत्पर रहेंगे .वही प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय को सुचारू रुप में चलाने के लिए सभी शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा की है .