- नरकटियागंज अनुमंडन, आधार सेंटर पर मनमानी का आरोप
रंजन कुमार नरकटियागंज // प्रखंड परिसर स्थित आधार सेंटर पर आधार बनाने को लेकर मंगलवार को एक युवक व आधार सेंटर संचालक में विवाद हो गया। युवक का कहना था कि वह आधार का फॉर्म जमा कराने के लिए गया तो सेंटर के संचालक द्वारा फॉर्म नहीं लिया गया। इस पर युवक एव संचालक के बीच विवाद होने लगा। हालांकि आसपास के लोगो ने दोनों को समझाबुझा कर शांत करवा दिया। वही आधार संचालक संदीप कुमार का कहना है कि इन दिनों तकनीकी समस्या के वजह से दिन भर में 35 – 40 आधार ही बन पा रहा है। सोमवार का भी कुछ जमा फॉर्म बचा हुआ था। इसलिए बोला गया कि कल सुबह आइए। इसी बात को लेकर युवक हंगामा करने लगा।