प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)
बेतिया जिला रेड क्रॉस, बेतिया द्वारा मझौलिया अंचल के रतनमाला वार्ड नं. 10, हजमा टोला के 10 अग्नि पीड़ित परिवारों रंजू देवी, रीता देवी, मीना देवी, नंदनी कुमारी, लीलावती देवी, नयना देवी, प्रियंका देवी, अमरावती देवी, प्रिंस कुमार, सरोज देवी को तिरपाल, हाईजीन कीट आदि राहत सामग्री वितरित की गई। वितरण कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी, वाईस चेयरमैन विश्वनाथ झुनझुनवाला, सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, संयुक्त सचिव जगदेव प्रसाद ने कहा कि अभी से मई-जून तक के महीने में अगलगी की संभावना अधिक होती है। अगलगी से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन करें। सावधानी ही बचाव है। खुद जागरूक हों और दूसरों को भी करें। मौके पर आपदा राहत समिति के लालबाबू प्रसाद, रेमी पीटर हेनरी, सूर्यकांत मिश्रा, इरशाद अख्तर दुलारे, अब्दुल सत्तार शाह, अमरेश कुमार, अब्दुल राशिद, स्थानीय वार्ड सदस्य लालती देवी आदि उपस्थित थे। लाभार्थी अग्नि पीड़ित परिवारों ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।