फलों के दामों में हुई बेतहासा वृद्धि से रोजेदारो में निराशा
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) रमजान का मुबारक महीना शुरू होने के साथ ही फलों के दामों में बेतहासा वृद्धि हुई है। फलों के दाम 70 फ़ीसदी से 80 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। फलों के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि होने से रोजेदारों में काफी निराशा देखी जा रही है। बगहा मीना बाजार के फल व्यवसाययि की माने तो उनका कहना है कि विगत एक सप्ताह में फलों के बारे में बेतहाशा वृद्धि हुई है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार रमजान से पूर्व जहां केला 40 रुपया प्रति दर्जन था तो रमजान के शुरू होने के साथ केला 60 रुपया प्रति दर्जन के भाव से बिक रहा है। वही 50रुपया किलो में बिकने वाला संतरा अब 100 रुपया किलो, 70रुपया प्रति किलो बिकने वाला अनार अब 140 रुपया प्रति किलो,46 रुपया प्रति किलो बिकने वाला पपीता अब 70 रुपया के प्रति किलो,70 रुपया का प्रति किलो भी दिखने वाला अंगूर अभी 110 रुपया प्रति किलो,100 रुपया प्रति किलो बिकने वाला सेव अब 140 से 150 रुपया से प्रति किलो की दर से बिक रहा है। जिस कारण रोजेदारों को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी गरीबों तबके के रोजेदारों को हो रही है। और बढ़ती महंगाई की मां और बढ़ती महंगाई की मार रोजेदारों को झेलनी पड़ रही है।गौर तलब हो की रमजान के महीने में आम तौर पर रोजेदार अफ्तारी के वक्त फल फ्रूट का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन फलों की मंहगाई होने की वजह से रोजेदारों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।आम तौर पर गरीबों को मंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।