पर्यावरण संरक्षा,समाज सेवा,स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने को लेकर चयनित गणमान्य लोगों किया गया समारोह पूर्वक सम्मानित
प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज)
बेतिया निरोज ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन का आठवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन नगर के होटल मंगल श्री के हॉल में किया गया। जहां समाज में पर्यावरण संरक्षा, समाज सेवा, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने को लेकर चयनित गणमान्य लोगों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहीं नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि पर्यावरण का प्रदूषण हमारे मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि सरकार के पेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ अभियान में हम सबकी भी सुनिश्चित भागीदारी हो। अपनी इस बात को स्पष्ट करते हुए श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारे जीवन के खतरनाक स्थिति में पहुंचने पर एक आक्सीजन पाइप या सिलिंडर लगा देने वाले डॉक्टर को हम दूसरा भगवान मानते हैं। लेकिन निर्बाध रूप से थोक और प्रचुर मात्रा हम सबको आक्सीजन देने वाले पेड़ रोज काटे जा रहे हैं।विषम कार्यक्रम की अध्यक्षता सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पांडे और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हीरो राजन कुमार ( चार्ली चैपलिन 2 ) समारोह में शामिल रहे। कार्यक्रम में जिले एवं भारतवर्ष के 50 से ऊपर समाजसेवी एवं पर्यावरणविदों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ.अमानुउल हक, राजेश कुमार डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति, डॉ खुशबू रानी महिला चिकित्सा प्रभारी बगहा, रागिनी पांडे मिस इंडिया 2022, अंतर्राष्ट्रीय महिला निर्देशक पूजा गुप्ता के साथ अक्षय कुमार, मनोज बरनवाल, दीपू कुमार, डॉ.आकांक्षा श्रीवास्तव स्वाति प्रिंस, मेरी एडलीन