प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज (गुलाम साविर)
नरकटियागंज 17मार्च से 19 मार्च तक लोक शिक्षा समिति मुजफ्फरपुर द्ववारा आयोजित तीन दिवसीय संस्कार केंद्र आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार नरकटियागंज मे किया गया, जिसका उद्घाटन लोक शिक्षा समिति के प्रांतीय सेवा कार्य प्रमुख प्रमोद ठाकुर, चंपारण विभाग के जिला निरीक्षक अनिल राम जी,प्रधानाचार्य वाणी कान्त झा,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद जी,सचिव सुरेन्द्र प्रसाद जयसवाल जी के द्ववारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय प्रमुख प्रमोद ठाकुर ने कहा कि विद्या भारती का मुख्य लक्ष्य संस्कार युक्त शिक्षा देना है जबकि विभाग निरीक्षक अनिल राम जी ने कहा कि विद्या भारती समाज के असहाय, गरीब एवं दलित बच्चो को निशुल्क शिक्षा तो देती ही है साथ ही साथ उनके रहने के लिए मुफ्त आवास,भोजन,विद्यालय वेश, चिकित्सा,कापी किताब भी देती है ।वही विद्यालय के प्रधानाचार्य वाणी कान्त झा जी ने कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य है कि ग्रामीण, वनवासी एवं अभावग्रस्त बच्चो को संस्कारयुक्त शिक्षा देकर समाज के मुख्यधारा मे जोडना भी है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद जी ने कहा कि विद्या भारती ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो कि समाज केसभी वर्गो के बारे मे चिन्तन करती ही नही है बल्कि उनके विकास हेतु तत्पर रहती है। विद्यालय के सचिव सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल ने आगत अतिथियो का स्वागत किया तथा सभी प्रशिक्षण हेतु आए आचार्यो को शुभकामना दी ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे आचार्य विनोद कुमार दूबे,रवींद्र दूबे,सुशील सिंह, दिनेश कुशवाहा,नितेश कुमार वर्मा कुमार, अशोक कुमार शरण, कलाधर पाठक की सराहनीय भूमिका रही।