प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
बगहा भाजपा युवा मोर्चा बगहा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह ने पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए रविवार को नगर के नरईपुर बगहा दो निवासी आशीष मिश्रा उर्फ रौशन बाबा को जिला मंत्री मनोनित किया है.बता दे कि नवागत जिला मंत्री आशीष मिश्रा को भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी व भाजूमो जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह ने संयुक्त रूप से मनोवयन पत्र देकर पार्टी हित में समर्पित रहकर कार्य करने का सुझाव दिया.वही आशीष मिश्रा ने कहा कि पार्टी हित में निष्पक्ष भाव से कार्य करने को आश्वस्त किया. वही पार्टी के मीडिया प्रभारी हृदय दुबे ,अमित पांडे ,दुर्गेश सिंह ,अमृत सिंह ,सुजीत चौरसिया ,रविकेश पटेल ,गोपाल माली आदि ने बढ़ाई दिया है.