प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार चौतरवा।प्रखंड बगहा एक स्थित पतिलार पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत में मुखिया पायल मिश्रा और मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के निगरानी में साफ सफाई और कचरा उठाव का कार्य जोरों पर चल रहा है जिसमे पंचायत के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन कचरा उठाव के साथ कचरा का सही निस्तारण और निवारण किया जा रहा है मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत विगत वर्ष में पंचायत स्तरीय और वार्ड स्तरीय स्वच्छता कर्मियों की बहाली की गई है तब से पंचायत के साफ सफाई का पूरा ख्याल रहा जा रहा है साथ ही पंचायत में बने नाली जिनका निर्माण के बाद से कभी सफाई का कार्य नही किया गया था सबके सफाई का कार्य रोस्टर के हिसाब से किया जा रहा है जिससे की पंचायत स्वच्छ रहे साथ ही उन्होने यह भी कहा की महात्मा गांधी का यह संदेश था की बेहतर साफ-सफाई से ही भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है। और हमे उनका अनुसरण करते हुए पंचायत का सर्वांगीण विकास हो सके इसकी पूरी कोशिश की जा रही है पंचायत के स्वच्छ होने से विभिन्न तरह की बीमारियों के प्रकोप से बचा जा सकता है