प्रभात इंडिया न्यूज़/आशुतोष कुमार/बगहा
बगहा, संत जेवियर्स स्कूल बगहा में दिनांक 9 और 10 मार्च को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।गौरतलब है कि गांधीनगर,वार्ड संख्या 18 बगहा एक में बबूई टोला फील्ड के पास स्थित संत जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल संत जेवियर ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स का एक हिस्सा है,जिसे देश भर में काफी सम्मानित शिक्षण संस्थान माना जाता है।बगहा में इसकी स्थापना 2020 में की गई थी जिसमें 2 साल कोविड काल में संघर्ष करने के बाद भी यह स्कूल आज काफी अच्छे मुकाम पर है और इसके पीछे का कारण उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा और बेहतर मैनेजमेंट दोनों सम्मिलित रूप से है।मीडिया से बात करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नमिता ने बताया कि शुरुआत के वर्ष काफी चुनौती पूर्ण रहे थे लेकिन हमने शिक्षा और को करिकुलर एक्टिविटीज दोनों पर समान रूप से ध्यान दिया ताकि बच्चों के व्यक्तित्व का चौमुखी विकास हो सके।इसके लिए हमने एक बेहतर शिक्षकों का समूह तैयार किया है और उसका परिणाम आज आप देख सकते है।इस बेहतर शिक्षा और व्यवस्था का हीं परिणाम है कि सिर्फ तीसरे वर्ष में ही यह स्कूल बगहा पुलिस जिला में अपनी एक पहचान बन चुका है।स्कूल के डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा कि बगहा में शिक्षा का दीप जलाना ही संत जेवियर स्कूल का उद्देश्य है और इसमें हमें अभिभावकों का भी परस्पर सहयोग चाहिए।मंच पर बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी बच्चे का व्यक्तित्व निर्माण एक साइकिल की तरह है जिसमें शिक्षक और माता-पिता दोनों ही उसके पहिए है और कोई एक अगर सहयोग न करें तो बच्चों का व्यक्तित्व निर्माण अधूरा रह जाएगा।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सशस्त्र सीमा बल 65वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट मौजूद रहे।विशिष्ट अतिथियों में बगहा नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता,बगहा एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी,संत जेवियर बस्ती के निर्देशक राजीव कुमार,संत जेवियर देवरिया के डायरेक्टर वैभव कुमार और सेंट जेवियर्स नरकटियागंज के मैनेजर राहुल कुमार मौजूद रहे।सभी आगंतुकों के स्वागत और मंच संचालन की जिम्मेदारी विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ब्रजेश पांडे,जयदीप कुमार,विकास कुमार,लेखपाल राजेश गुप्ता,नवीन कुमार और मैनेजर गौरव कुमार ने बड़े ही शानदार ढंग से निभाया।