तीन दर्जन महिलाओं में वितरण किए गए विभिन्न साधने।
जिन लोगों का परिवार पूरा हो गया है,वो अर्बन पीएचसी बगहा दो मे नियत सेवा दिवस का उठा सकते हैं लाभ-पीएसआई इंडिया के फील्ड कोडिनेटर प्रेमा सिन्हा।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष कुमार। बगहा दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नियत परिवार नियोजन सेवा दिवस का आयोजन किया गया।नियत परिवार नियोजन सेवा दिवस कार्यक्रम मे अर्बन पीएचसी के एमओ डॉ.रणवीर सिंह,फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रेमा सिन्हा के मौजूदगी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को परिवार नियोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया एवं जागरूकता किया गया।पीएसआई इंडिया की फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रेमा सिन्हा ने बताई,कि परिवार नियोजन के लिए छाया,माला गर्भनिरोधक गोली,अंतरा 3 महीने में,आईयूसीडी 5 साल और 10 साल के अंतराल के लिए विभिन्न साधन ले सकते हैं।वही शहरी पीएचसी में आज तीन दर्जन महिलाओं को परिवार नियोजन की जानकारी देते हुए परिवार को किस तरीके से नियोजन करना हैं,इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उनमें विभिन्न साधनों का वितरण किया गया।प्रेमा सिन्हा ने बतायी कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर सप्ताह नियत परिवार नियोजन सेवा दिवस का आयोजन किया जाता है।जिन लोगों का परिवार पूरा हो गया है।वह नियत सेवा दिवस का लाभ स्थानीय पीएचसी से उठा सकते हैं साथ ही पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कर्मियों को भी परिवार नियोजन से संबधित विस्तृत जानकारी दी गई ताकि नियत परिवार नियोजन सेवा दिवस की जानकारी महिलाओ और जन जन से पहुंचाने का कार्य कर सके।मौके पर डॉ. अरशद कमाल,एएनएम ममता कुमारी,ललिता कुमारी,विभा सिन्हा,मीना कुमारी सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र की कई महिलाएं और आशा कर्मी मौजूद थी।