प्रभात इंडिया न्यूज़/भितहा (प्रभुनाथ यादव)
स्थानीय पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को गस्ती के दौरान रात्रि में हथुअहवा पंचायत के मुजा टोला गाँव से शराब के नशे में धुत रुस्तम मिया पिता स्व आरफीन मिया,थाना भितहा,जिला पश्चिम चंपारण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नशेड़ी पर कांड दर्ज कर बगहा कोर्ट भेजा गया।