प्रभात इंडिया न्यूज/आशुतोष कुमार/बगहा
बगहा 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत नंदन सिंह मेहरा कमांडेंट 65वी वाहिनी के मार्गदर्शन में सीमा चौकी क्षेत्र मटेरिया के बनकटवा गांव के 36 ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के सब्जियों के उन्नत किस्मों के बीजों का वितरण किया गया।गरीब किसानो को जीविका के साधन उपलब्ध कराने तथा उनके जीवन स्तर को सुधारने के प्रयास करने के उद्देश्य से ग्रामीणों के मांग पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।निरीक्षक सामान्य हारा राम ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया की यह कार्यक्रम किसानों के लिए अति उपयोगी है।इन कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंद ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इसके अलावा वाहिनी के द्वारा विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।पूर्व में यहां के आस पास के गांव में सिलाई प्रशिक्षण,चिकित्सा शिविर,मोबाइल रिपेयरिंग तथा जनरेटर सेट रिपेयरिंग प्रशिक्षण,ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण,मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रम चलाया जा चुका है।इसके अलावा वाहिनी के द्वारा आगामी दिनो मे और भी कल्याणकारी कार्यक्रम कराए जाएंगे।इस कार्यक्रम में लौकी,भिंडी,पालक,तुरई,तरबूज,खरबूज,करेला,बोदी,खीरा,धनिया,सेम,मूली इत्यादि के बीज वितरित किए गए।कार्यक्रम मे मुनीश प्रसाद,सरपंच मनचंगवा पंचायत,किशोर महतो,गुमास्ता,बनकटवा,जितेन्द्र महतो,वार्ड सदस्य वार्ड 11,ग्रामीण 36 किसान तथा एस एस बी 65वी वाहिनी के बल कर्मी उपस्थित थे।